15 दिन में बाल वापस | सलमान भाई - हेयर ट्रीटमेंट रेसिपी (नुस्खा) अनलॉक्ड - Order Now - Saralpathy

15 दिन में बाल वापस | सलमान भाई - हेयर ट्रीटमेंट रेसिपी (नुस्खा) अनलॉक्ड - Order Now

खुशखबरी आ ही गयी सलमान भाई की दवाई Online बिलकुल मुफ्त Free Home Delivery, अब घर बैठे होगा बालों का समाधान, Hair Treatment By Salman mandoli in Delhi

15 दिन में बाल वापस | सलमान भाई - हेयर ट्रीटमेंट 

हेलो गाइस अगर आप सलमान भाई से ही स्टेटमेंट लेने या दवाई लगवाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन दूरी होने की वजह से पहुंच नहीं पा रहे हैं तो अब आपको उनके पास जाने की जरूरत नहीं है उनकी रेसिपी को हमने पता कर लिया है और दवाई का हमने टेस्ट भी कर लिया है। रिजल्ट काफी अच्छा है अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा कि आप एक बार सलमान भाई से दवाई लगवा कर आए उसके बाद इस दवाई को इस्तेमाल करें आपका कन्फ्यूजन तुरंत दूर हो जाएगा। आप तुरंत पहचान कर लेंगे कि यही है मंडोली दिल्ली के सलमान भाई रेसिपी। 



हम यह देख रहे थे कि लोग हजारों किलोमीटर से चलकर ट्रीटमेंट लेने के लिए सलमान भाई के पास मंडोली दिल्ली जा रहे हैं बहुत ही मुश्किल और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कभी-कभी ऐसा होता है कि हजारों रुपए खर्च करके सलमान भाई के पास दिल्ली हेयर ट्रीटमेंट लेने और दवाई लगवाने दिल्ली आते हैं और शाम तक लाइन में खड़े होने के बाद दवाई नहीं लग पाती और वापस चले जाते हैं। 


सलमान भाई - हेयर ट्रीटमेंट रेसिपी (नुस्खा) अनलॉक्ड 

सलमान भाई जो दवा लगते हैं वह सलमान भाई के अलावा उनके उसे करीब के बहुत से लोगों को भी पता है और मुझे जब इसका पता चला तो सबसे पहले हमने इसका टेस्ट किया और रिजल्ट आने के बाद सोचा कि आप तक इस दवा को पहुंचाया जाए। यह दवा एक शक्तिशाली जड़ी बूटी है जो जंगलों में पाई जाती है और पंसारी के वहां मिल जाएगी। लेकिन कोई भी पंसारी आपको यह जड़ी बूटी डायरेक्ट नहीं देगा क्योंकि कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपको इस जड़ी बूटी को लेना है तो आप किसी वैद्य या हकीम के जरिए से ले सकते हैं इस दवाई को लगाने का तरीका वही शामे है जो सलमान भाई बताते हैं। 


इस पैकेट में 10 ग्राम दवाई है। इसेमें से दो से तीन ग्राम दवाई रात भर भिगोने के बाद सुबह खरल या सिलवट में बारीक कर ले और जब पेस्ट तैयार जाए तो उसे सिर में बहुत ही हल्का करके लगा ले। 10 मिनट लगा रहने के बाद हलके गीले रूमाल या नम कपड़े से दवाई को साफ कर लें उसके बाद ताजे पानी से सिर को कई बार खूब साफ धूल कर कपडे पोछ ले। यह ध्यान रखना जरूरी है कि दवाई का एक कण भी आपके सिर या बालों में न रहे।  इसके तुरंत बाद नारियल का तेल लगा ले और हर घंटे पर बहुत कम मात्रा में रुई (कॉटन) से तेल लगाए। तेल इतनी हल्की मात्रा में लगाएं कि वह बहकर इधर-उधर न जाए। तेल जहाँ तक बहकर जायेगा दवा का असर भी वहां तक होगा इसलिए नारियल तेल में रुई डूबकर निचोड़ दें और फिर उसे आराम से लगाएं। 


दवाई को सिर से धुलते वक्त पानी न तो कानों पर लगना चाहिए ना ही कनपटी पर और नहीं आंखों में, नहीं तो 24 घंटे तक आंखों और कानों में जलन हो जाएगी तथा सूजन भी आ सकती है। आप दवाई को सिर पर 10 मिनट में जरूर हटा दें नहीं तो आंखों में चेहरे पर जलन, सूजन और फुंसियां भी हो सकती हैं अगर दवाई ज्यादा देर तक लगी रही तो। 



सावधानियां 


1. जिस रुमाल या कपड़े से सिर धुलने के बाद सिर का पानी पोछें उसे भी हटा दें और उस रुमाल से चेहरा बिल्कुल न पोछें नहीं तो चेहरा सूज सकता है।  


2. जिस चीज की मैं दवा को पीसें और पेस्ट तैयार करें उसे भी वाशिंग पाउडर से तुरंत धुलकर साफ कर लें और दवाई को हल्के में बिलकुल भी न ले। दवाई लगाने के बाद इसका तीन से चार घंटे के बाद असर देखने शुरू हो जाता है इसलिए दवाई लगने के बाद सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। 


3. बेहतर या होगा कि सर के सभी बाल उस्तरे से साफ करने के बाद ही दवाई का इस्तेमाल करें। 


4. दवाई लगाने के बाद 4 दिन तक नारियल का तेल कॉटन (रूई) से बहुत ही हल्की मात्रा में जरूर लगाए। तेल इतनी ही मात्रा में लगाएं जो इधर-उधर जैसे- कनपटी, कान और गर्दन पर न जाए नहीं तो वहां जलन और सूजन सकती है। इससे बचने के लिए तेल लगाने के बाद रुई से तेल को कम कर  दें। 


5. दवाई सुबह के टाइम लगाएं जिस दिन आप पूरे दिन घर पर ही रह सके और कहीं बाहर न जाना हो। 


6. दवाई लगाने के बाद सिर को हाथों से न छुएं। अगर हाथ से गलती से छू भी जाये तो हाथ को कहीं दूसरी जगह इधर-उधर न लगाएं और तुरंत हाथ अच्छी तरीके से वॉश कर ले। 


7. सर पर टोपी या  पगड़ी नहीं पहने न हीं सिर को ढके। 


8. बेहतर रिजल्ट के लिए दवाई को कम से कम 5 से 7 बार 10 से 15 दिन के अंतर पर जरूर लगाए। 


अंत में आपसे यह कहना चाहूंगा कि इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैलाएं ताकि जो भाई सलमान भाई के पास दिल्ली आते हैं और बहुत सी दिक्कत होगा सामना करते हैं वह अपने घर पर ही दवाई प्राप्त कर लें।  

अस्वीकरण: इस ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Saralpathy इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Join Saralpathy.Com Team