इन होम्योपैथिक दवाओं से करें नासल पॉलीप्स का इलाज | Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi

Table of Contents

इन होम्योपैथिक दवाओं से करें नासल पॉलीप्स का इलाज / Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi

नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) क्या  है? 

जब किसी की नाक के श्वाश मार्ग अंदरूनी भाग में मांस बढ़ जाता ही तो यह स्थिति नासल पॉलीप्स(Nasal Polyps) हो सकती है।  नाक के अंदर यह एक कैंसर रहित (Non Cancerous)और बिना दर्द (Painless) का मॉस होता है । यह एक मस्से की तरह की  अंगूर की शक्ल की ग्रोथ होती है जो की ऊपर से नहीं दीखता है जैसी आप नाक के अंदर झांक कर अथवा दूरबीन से देख सकता हैं . यह नाक के अंदर  नाक के श्वाश मार्ग अथवा साइनस में भी हो सकता है 



नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) होने के कारण

नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) का मुख्य कारण अभी तक पूरी तरीके से  ज्ञात नहीं हो पाया है ।अधिकतर मामलों में यह देखा गया है की यह  नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) अनुवांशिकी (जेनेटिक) होता है ।

नासल पॉलीप्स होने की संभावना ऐसे लोगों को अधिक होती है जिनमें एलर्जी , ज्यादा छींकें आना , नाक तथा आँखों से पानी आना , खुजली होना  साइनस की बीमारी होना , दमा के रोगियों में यह बीमारी हो सकती है।


नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) के लक्षण :


यह नाक के अंदर की ओर श्वाश मार्ग में मस्से के आकर का उभरा हुआ मांस होता है 

यदि किसी को नासल पॉलीप्स है तो उसे साइनसिसिटिस होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है 

नासल पॉलीप्स होने से सिर में भरीपन, चक्कर अथवा सिर दर्द भी हो सकता है  

सांस लेने में दिक्कत हो सकती है 

नाक ओर आँखो से बार – बार पानी का निकलना , 

छींकें आना , 

किसी भी प्रकार की खुशबू / बदबू अथवा दुर्गन्ध का एहसास न होना 

नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) में उपयोग होने वाली Top होम्योपैथिक दवाएं 

1. Lemna Minor 

2. Teucrium Marum

3. Sanguinaria Nitricum

4. Thuja Occidentalis

5 .  Phosphorus

1 thought on “इन होम्योपैथिक दवाओं से करें नासल पॉलीप्स का इलाज | Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi”

Leave a Comment