Homeopathy For Hair Loss & Baldness - अच्छी हेयर ग्रोथ के लिए आजमाएं ये 6 दवाएं

आज के भाग - दौड़ भरी जिंदगी और व्यस्त लाइफ स्टाइल में लगभग हर कोई किसी न किसी रूप में बालों की समस्याओं से जूझ रहा है। आज हम आपको 6 ऐसी होम्योपैथिक दवाएं बताएँगे जिनसे यदि किसी बाल झाड़ गए है और गंजापन हो गया है तो ये उसमें बहुत प्रभावी हैं। 

यह होम्योपैथिक दवा परुषों के बालों के रोग जैसे- मेल पैटर्न बाल्डनेस (MPB) के लिए अधिक इस्तेमाल होती है जोकि गंजापन का मुख्य कारण माना जाता है।

Lycopodium

जब किसी के बाल हार्मोनल असंतुलन और DHT के कारण झाड़ जाएँ और वह गंजापन का शिकार हो जाये तो सैबाल सेरूलैटा से अधिक फ़ायदा होता है। 

Sabal Serrulata

यह होम्योपैथिक दवा शोक, अधिक तनाव या शरीर से महत्वपूर्ण तरल पदार्थ के नुकसान के कारण गंजापन का इलाज करने में बहुत ही प्रभावी है।

Phosphoric Acid

Phosphoric Acid

जब सिर में बहुत अधिक गन्दा पसीना होने के कारण बाल झड़ जाएँ और गंजापन पैदा हो जाये तो Silicea होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करें।

Silicea

यह होम्योपैथिक दवा बालों के रोगों में अक्सर युवााओं में समय से पहले या उम्र बढ़ने के साथ गंजापन होने में मदद करती है।

Baryta Carb

जब किसी व्यक्ति के बल एलोपेसिया एरीटा के कारण झड़ रहे हों और सर में खल्वट नजर आने लगे तो ऐसी स्थिति में फ्लोरिक एसिड गंजापन का इलाज करने और बालों के झड़ने से रोकने के लिए सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवाओं के तौर इस्तेमाल होती है। 

Fluoric Acid

More Stories

फ्लोरिक एसिड बालों को दोबारा उगाने और टाइफाइड जैसे बुखार के बाद होने वाले बालों के झड़ने में भी यह बहुत मददगार है।