Herbs For Hair Growth |बाल उगाने की 7 अचूक जड़ी बूटियां

हेयर लॉस के कारणों में विटामिन और प्रोटीन्स की कमी, प्रदुषण, DHT और  हेरिडिटी मुख्य हैं।

आज हम आपको 7 ऐसे हर्ब्स बता रहें हैं जिनके इस्तेमाल से न केवल आपके बाल झड़ना बंद होंगे बल्कि खोये हुए बाल रिग्रोथ में मदद करेंगे। 

अश्वगंधा में प्रोटीन, आयरन, विटामिन सी, टायरोसिन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते है और ये बालों की ग्रोथ में हेल्प करते हैं।  

अश्वगंधा

भृंगराज तेल आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन डी और विटामिन ई से भरपूर होता है जो मुख्य रूप से अधितर बालों की समस्याओं से निजात दिलाता है।

भृंगराज 

लैवेंडर का तेल

बालों में लैवेंडर का तेल लगाने से hair follicles में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपके बाल घने होते है और तेज़ी से बढ़ते हैं।

बिछुआ बूटी

बिछुआ बूटी में विटामिन ए, बी, सी, डी, और ई विटामिन और फोलेट, राइबोफ्लेविन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और मैंगनीज जैसे खनिज मौजूद होते है जो बालों को पुनः उगने में मदद करते हैं।

रोजमेरी

एक अध्यन के अनुसार, रोजमेरी dht ब्लॉकर है और इसमें कार्नोसिक एसिड पाया जाता है जो घने बालों घने करने और उन्हें दुबारा  उगाने के लिए एक प्राकृतिक उपचार है।

सॉ पाल्मेटो

हर्बल DHT ब्लॉकर के साथ सॉ पाल्मेटो बालों के लिए चमत्कारिक बूटी के रूप में भी जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से बाल फिर से उगने शरू हो जाते है।

पेपरमिंट ऑयल

एक रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन बताता है कि पेपरमिंट ऑयल बालों के विकास को बढ़ावा देता हैऔर यह मिनोक्सिडिल से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।